Header Ads

test

लायंस क्लब ने जिला अस्पताल में बांटे फल

केकड़ी लायंस क्लब केकड़ी के सदस्यों ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल और बिस्किट वितरण किए गए।


प्रांतीय सभापति एवं क्लब प्रशासक लायन एस एन न्याती ने बताया कि लायंस क्लब के सचिव एडवोकेट निरंजन चौधरी के पिता श्री जगदीश जी चौधरी की पुण्य तिथि की स्मृति में राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन जांगिड़ की उपस्थिति में भर्ती 200 मरीजों को बेड पर जाकर फल एवं बिस्किट प्रदान कर कुशल क्षेम पूछी। फल वितरण कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष भागचंद मूंदड़ा,सचिन लायन निरंजन चौधरी,सहसचिव भरत माहेश्वरी,सर्विस एक्टिविटीज चेयरपर्सन पुरुषोत्तम गर्ग,सह कोषाध्यक्ष विनय पांडे,प्रचार मंत्री संजय जैन,निदेशक राजेंद्र कुमार सोनी एवं जगदीश फतेहपुरिया उपस्थित थे


No comments