Header Ads

test

चोरों ने फिर बोला शिक्षा के मन्दिर पर धावा, ढाई माह में तीसरी बार टूटे ताले...ब्लैकबोर्ड पर अपने हस्ताक्षर कर लिखा "मैं चोर हूँ"

केकड़ी । निकटवर्ती गांव मण्डा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गत रात्रि अज्ञात चोरों ने विद्यालय के दो कमरों और रसोईघर के दरवाजों को क्षतिग्रस्त कर एवं कुंडिया तोड़कर ढाई माह में तीसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने स्कूल के ताले टूटे हुए देखकर शिक्षकों को सूचना दी। विद्यालय पहुंचकर शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव ने दूरभाष पर पुलिस थाने में सूचना दी, जिस पर सब इंस्पेक्टर अयूब खान एवं विजेन्द्र कुमार ने मय जाब्ते के विद्यालय पहुंचकर मौका मुआयना किया।


कार्यवाहक संस्था प्रधान शबाना बानो की तहरीर पर केकड़ी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोरों ने विद्यालय के कक्ष क्रमांक 7 के दरवाजे की कुंडी तोड़कर वहां लोहे के ड्रम में रखे करीब 130 किलोग्राम गेंहू, 50 किलोग्राम चावल, खेलकूद की सामग्री एवं 1 स्टैंडिंग पंखे को ले गए व वहां पड़े एबीएल किट और स्कूल सम्बन्धी दस्तावेजों को बिखेर दिया। वही उसके पास ही के कक्ष क्रमांक 8 रसोईघर के दरवाजे में रखी 5 बड़ी चम्मच, 1 बीस लीटर का कुकर, 1 दस लीटर का कुकर, 1 टोर्च, चाय बनाने की भगोनी, 4 धामा, 14 गिलास, 10 किलोग्राम आटा, 7 लीटर सोयाबीन का तेल, 2 किलो दाल, 3 किलो शक्कर, 500 ग्राम चाय की पत्ती एवं भोजन बनाने संबंधी मसाले आदि अपने साथ ले गए। 

वारदात के दौरान चोर स्कूल में रखे सामानों की चोरी करने के साथ ही स्कूल पर मरम्मत का भार भी डाल गए। चोरों ने विद्यालय की आलमारियों और खिड़की दरवाजों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। 
तितरिया से मण्डा की तरफ आ रहे एक ग्रामीण ने तितरिया मार्ग पर बहुत सारे गेंहू-चावल बिखरे होने की सूचना दी, जिस पर विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण वहां पहुंचे और देखा कि वहाँ बिखरे गेंहू और चावल गायें खा रही थी। तब आसपास ढूंढने पर विद्यालय के कुछ बर्तन और डिब्बे झाड़ियों में रखे मिले। वही पास ही स्थित एक दीवार के पीछे छुपा कर रखी चावल से भरी आधी बोरी भी बरामद हुई। चोरों ने विद्यालय के पास ही देवपुरा में स्थित देवनारायण मन्दिर से भी 1 पीपा घी और वहां रखी तिजोरी तोड़कर उसमें रखी राशि चुराकर ले गए।

विद्यालय प्रबन्धन समिति की अध्यक्ष मीरा बाई बैरवा व अन्य ग्रामवासियों ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। स्कूल व मन्दिर में चोरी का पता चलने पर ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त हो गया। बता दें कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिन पर लगाम नहीं लगने से चोरों के हौसले बुलंद है।

नकली नोट भी चुरा लिए और बोर्ड पर लिखा " मैं चोर हूँ 

चोर कक्षाकक्ष में दीवार पर लगे ब्लैकबोर्ड पर अपने हस्ताक्षर कर " मैं चोर हूँ " भी लिखकर गए। वे अंधेरे के चक्कर में वहां पड़े एबीएल किट में रखे नकली नोट भी चुरा कर ले गए। शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव ने बताया कि एबीएल किट में मुद्रा की पहचान करवाने के उद्देश्य से खिलौना नोट, सिक्के व अन्य विभिन्न सामग्री होती है। गतिविधि आधारित शिक्षण के दौरान इनके माध्यम से बच्चों को संख्या ज्ञान एवं मुद्रा लेन-देन के बारे में समझाया जाता है। इसमें खुल्ले से बंधे और बंधे से खुल्ले करने की अवधारणा के साथ-साथ खरीददारी करना भी सीखाया जाता है।


पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने के पश्चात विद्यालय की कार्यवाहक संस्था प्रधान शबाना बानो, शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार उपाध्याय, शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव, अध्यापिका रीना कुमारी सैन, सुनिता चौधरी एवं सोनू कुमारी जाट सहित सभी कार्मिक जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव ने केकड़ी जिला कलक्टर श्वेता चौहान को विद्यालय में ढाई माह में तीसरी बार हुई चोरी के बारे में अवगत कराया व अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।



No comments