पीठ रामानंद कोट संत सेवा आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
केकड़ी- आज पीठ रामानंद कोट संत सेवा आश्रम, केकड़ी में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। इस पवित्र अवसर पर संत श्री रघुवर दास जी महाराज का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ, जिसमें कई सम्माननीय सदस्यों ने हिस्सा लिया। गुरु पूर्णिमा पर्व पर आश्रम में आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित सदस्य थे: रामनारायण गोगावत, धनराज पप्पू ,राकेश प्रजापत ,गुड्डू पारीक, मोहित सैनी,अक्षत जैन, हंसराज पप्पू ,धनराज प्रजापत, बन्ना लाल प्रजापत, यज्ञ नारायण, चंदू पंडित, सुमनत चोटिया उपस्थित थे।सभी उपस्थित सदस्यों ने गुरु के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और उनके आशीर्वाद प्राप्त किए।
इस अवसर पर पीठ रामानंद कोट संत सेवा आश्रम अध्यक्ष राकेश कुमार पारीक ने भक्तों को बताया कि गुरु की महिमा अनंत है और उनका मार्गदर्शन जीवन को सही दिशा में ले जाता है। उन्होंने समाज में सद्भाव और सेवा की भावना को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और यह दिन समर्पण और भक्ति के रंग में रंगा रहा, जिससे सभी उपस्थित लोगों के मन में गुरु के प्रति श्रद्धा और बढ़ी।


Post a Comment