दीपक तप एकासना कर मनाई गुरु पूर्णिमा
केकड़ी। जैन श्वेताम्बर तप्पागच्छ संघ द्वारा श्री सोम्याप्रभा श्री जी मा. सा. के अतुल्य चातुर्मास के अंतर्गत आज सब्जी मंडी स्थित ओसवाल संस्था भवन में दीपक तप के एकासने का आयोजन रखा गया। इस विशेष अवसर पर संघ के 61 श्रावक-श्राविकाओं एवं बच्चों ने एकासना करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन अतुल धूपिया द्वारा किया गया। दीपक एकासना के अंतर्गत एक दीपक जलाकर रखा गया, और दीपक जलने तक ही भोजन ग्रहण करने की अनुमति थी। इसके बाद सूर्योदय से पूर्व कोई भी आहार ग्रहण नहीं किया जा सकता। चातुर्मास की शुरुआत से ही तपस्या का आरंभ हो चुका है। आज के कार्यक्रम के लाभार्थी ताराचंद, लाभचंद, दीपक, अमित, सुमित, और अतुल धूपिया परिवार हैं।

Post a Comment