Header Ads

test

दीपक तप एकासना कर मनाई गुरु पूर्णिमा

केकड़ी। जैन श्वेताम्बर तप्पागच्छ संघ द्वारा श्री सोम्याप्रभा श्री जी मा. सा. के अतुल्य चातुर्मास के अंतर्गत आज सब्जी मंडी स्थित ओसवाल संस्था भवन में दीपक तप के एकासने का आयोजन रखा गया। इस विशेष अवसर पर संघ के 61 श्रावक-श्राविकाओं एवं बच्चों ने एकासना करने का संकल्प लिया।


कार्यक्रम का शुभारंभ मा. सा. के मुखारविंद से प्रवचन से हुआ। गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए मा. सा. ने बताया कि जिस प्रकार हर परिवार में एक पारिवारिक चिकित्सक होता है, वैसे ही एक पारिवारिक गुरु का होना भी आवश्यक है। गुरु विपरीत समय में सही मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। इस अवसर पर ज्ञानचंद सुराणा, यशवी लोढ़ा, प्रिंस लोढ़ा, अंकिता ताथेड़, चिराग तातेड़, भव्य तातेड़, अतुल धूपिया, अनवेंक्षा धूपिया, सोनू लोढा, महेन्द्र धम्माणी, अश्वी धम्माणी, मनीषा धूपिया, और अतुल धूपिया ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। गुरूवर्या श्री ने एकाशना पचखाये और महामांगलिक प्रदान किया। सभी श्रावक-श्राविकाओं ने गुरूवर्या श्री के चरणों में पद पक्षालन किया। 

कार्यक्रम का संचालन अतुल धूपिया द्वारा किया गया। दीपक एकासना के अंतर्गत एक दीपक जलाकर रखा गया, और दीपक जलने तक ही भोजन ग्रहण करने की अनुमति थी। इसके बाद सूर्योदय से पूर्व कोई भी आहार ग्रहण नहीं किया जा सकता। चातुर्मास की शुरुआत से ही तपस्या का आरंभ हो चुका है। आज के कार्यक्रम के लाभार्थी ताराचंद, लाभचंद, दीपक, अमित, सुमित, और अतुल धूपिया परिवार हैं।

No comments