गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: पुलिस थाना सराना की कार्यवाही
केकड़ी- पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसल के निर्देशानुसार केकड़ी जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह और पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में जिला केकड़ी में संगठित अपराधों और गौवंश की तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 20 जुलाई 2024 को वायरलेस कंट्रोल रूम केकड़ी से सूचना मिली कि गांव शेरगढ़ में एक ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है जिसमें गौवंश भरे हुए हैं। सूचना पर हेड कांस्टेबल रामपाल और उनकी टीम गांव शेरगढ़ पहुंचे। घटनास्थल पर ट्रक (नंबर सीजी 04 - एनयू - 5316) रहवासी मकानों के बीच रास्ते में फंसा हुआ था और बिजली के खंभे से टकरा गया था। जब ट्रक की जांच की गई, तो पाया गया कि ट्रक की पिछली बॉडी में 25 गौवंश भरे हुए थे, जिनमें 7 गायें, 8 नर गौवंश, और 10 नर बछड़े शामिल थे। सभी गौवंश को निर्दयता से ठूंसा गया था और उनके पैर और मुंह रस्सियों से बंधे हुए थे। एक नर गौवंश मृत अवस्था में पाया गया।
ट्रक और गौवंश को आचार्य अभय गुरु जैन गौशाला, शोकलिया लाया गया। मृत गौवंश का पोस्टमार्टम कराया गया और अन्य 24 गौवंश को गौशाला में सुरक्षित रखा गया। ट्रक को जप्त कर फरार चालक के खिलाफ प्रकरण के तहत मामला दर्ज किया गया। अज्ञात अभियुक्त की तलाश और मामले की जांच जारी है। इस कार्यवाही में थानाधिकारी विजय मीणा, कांस्टेबल रामपाल, संजय, महेंद्र और सुरेंद्र सिंह चालक ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Post a Comment