केकड़ी में श्री मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन, 1100 छात्रों ने लिया भाग
केकड़ी, 14 अगस्त 2024: श्री मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान, केकड़ी के तत्वावधान में आज 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत एक विशाल महा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ जिला कलेक्टर श्वेता चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद केकड़ी राजेंद्र चौधरी, पूर्व पार्षद ज्ञान प्रकाश राठी, एमएलडी संस्थान के सचिव चंद्रप्रकाश दुबे, डॉ. अविनाश दुबे और अनिरुद्ध दुबे के द्वारा किया गया।
रैली की शुरुआत के अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्रप्रकाश दुबे ने अपने उद्बोधन में 'आजादी का अमृत महोत्सव' पहल के अंतर्गत 2022 में शुरू किए गए 'हर घर तिरंगा' अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों और भारतीय ध्वज के बीच एक व्यक्तिगत संबंध को प्रगाढ़ करना है। नागरिकों को अपने घरों में तिरंगा लाने के लिए प्रोत्साहित करके यह अभियान राष्ट्र निर्माण में व्यक्तिगत भागीदारी का प्रतीक बनता है।
इस महा तिरंगा रैली में संस्थान के सभी शाखाओं के कुल 1100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इनमें श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, श्री मिश्रीलाल दुबे बालिका उच्च माध्यमिक अकादमी, एमएलडी इंटरनेशनल एकेडमी, एमएलडी लाइव स्टॉक असिस्टेंट डिप्लोमा ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, एमएलडी पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट, एमएलडी फार्मेसी कॉलेज, त्रिवेणी पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट, एमएलडी कॉलेज ऑफ नर्सिंग एजुकेशन, और श्री मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय शामिल थे।
रैली के दौरान छात्रों ने "घर-घर में तिरंगा लहराएंगे, आजादी का पर्व शान से मनाएंगे", "भारत माता की जय", "वंदे मातरम", "हर घर तिरंगा फहराना है", "जय शिवा सरदार की", "जय राणा प्रताप की", "भारत की शान है तिरंगा", "भारत की पहचान है तिरंगा", "देश की मिट्टी करे पुकार, सब करो तिरंगे से प्यार" जैसे देशभक्ति से ओत-प्रोत नारों का उद्घोष किया। नगरवासियों ने रैली का स्वागत करते हुए प्रमुख चौराहों पर पुष्प वर्षा की। रैली का समापन नगर परिषद केकड़ी में हुआ, जहां सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया। प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने इस अवसर पर सभी प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ किया गया।



Post a Comment