Header Ads

test

केकड़ी राजकीय महाविद्यालय में हर घर तिरंगा रैली का आयोजन, छात्रों में देशभक्ति की भावना जागरित

14 अगस्त 2024- राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के तत्वावधान में हर घर तिरंगा रैली निकाली गई।  सभी छात्रों को तिरंगे झंडे वितरित किए गए।  प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने हर घर तिरंगा रैली का शुभारंभ करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा का मकसद लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना है। छात्रों ने रैली के दौरान देशभक्ति के नारे लगाए।

 कार्यक्रम अधिकारी ज्योति मीना ने कहा कि सभी छात्राएं तिरंगे के साथ अपनी एक फोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया पर अपडेट करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से अवगत हो सकें। रैली में  चेतन लाल रैगर, राजेश नरूका, डॉ नीता चौहान, डॉ कोमल सोनी, डॉ शिखा माथुर, माया पारीक, शहजाद अली  आदि संकाय सदस्य तथा बृजेश शर्मा, राज कुमावत, गौरव पाराशर, खुशीराम चौधरी, धनराज खटीक आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

No comments