केकड़ी के धुंधरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाएं घायल
केकड़ी, 14 अगस्त: केकड़ी के धुंधरी गांव में गुलगांव के रास्ते पर नदी के किनारे मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना उस समय हुई जब महिलाएं खेत में काम कर रही थीं।
सूत्रों के मुताबिक घायलों की पहचान मैना W/o बाबूलाल कहार, उम्र 25 वर्ष और गुड्डी W/o कालूराम कहार, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। बिजली गिरने के बाद, दोनों महिलाओं को तुरंत धुंधरी के स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया। हालांकि, उनकी स्थिति को देखते हुए परिजन उन्हें आगे के उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में ले गए हैं। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, और ग्रामीणों ने महिलाओं के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

Post a Comment