विद्यार्थियों के ज्ञान को परखने का अवसर, 31 अगस्त को आयोजित होगी 'भारत को जानो' प्रतियोगिता
केकड़ी, 13 अगस्त 2024: भारत विकास परिषद के स्थायी प्रकल्प 'भारत को जानो' के तहत इस वर्ष भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। परिषद के केकड़ी शाखा के अध्यक्ष महेश मंत्री ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता 31 अगस्त 2024 को केकड़ी क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित की जाएगी।
विद्यालय स्तर की इस प्रतियोगिता का आयोजन 31 अगस्त, शनिवार को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा। परिषद के शाखा सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला चरण विद्यालय स्तर पर लिखित परीक्षा के रूप में आयोजित होगा। इसमें विद्यार्थियों को एक प्रश्नपत्र दिया जाएगा, जिसमें 50 प्रश्न होंगे। विद्यार्थियों को इन 50 प्रश्नों को हल करने के लिए 50 मिनट का समय दिया जाएगा, साथ ही OMR शीट भरने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट का समय मिलेगा। भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रकल्प प्रभारी हरी नारायण बिदा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को दो वर्गों में विभाजित किया गया है - कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 6 से 8 तक) और वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9 से 12 तक)। दोनों वर्गों के विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे।
परिषद के शाखा वित्त सचिव भगवान माहेश्वरी ने बताया कि 'भारत को जानो' परीक्षा भारतीय संस्कृति, राजनीति, इतिहास, भूगोल और खेलकूद आदि से संबंधित सभी प्रमुख जानकारियों पर आधारित होगी। यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में आयोजित की जाएगी। प्रकल्प प्रभारी आर के न्याति ने बताया कि विद्यालय स्तर पर उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में से कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग के प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को केकड़ी ब्लॉक स्तर पर आगामी दिनों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए चुना जाएगा। परिषद ने विद्यार्थियों के अभ्यास के लिए निशुल्क नमूना पुस्तकें भी विद्यालयों में पहुंचा दी हैं, और विद्यार्थी इन पुस्तकों को बाजार से भी खरीद सकते हैं।


Post a Comment