राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रतिनिधिमण्डल की केकड़ी विधायक, कलक्टर और डीईओ से महत्वपूर्ण मुलाकात
केकड़ी, 13 अगस्त 2024: राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला शाखा केकड़ी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मंगलवार को केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, जिला कलक्टर श्वेता चौहान, और जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्दनारायण शर्मा से मुलाकात की। इस मुलाकात का उद्देश्य संगठन की विभिन्न गतिविधियों और सामाजिक सरोकारों के बारे में जानकारी साझा करना था।
प्रतिनिधिमण्डल ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को एक फोल्डर भेंट किया जिसमें संगठन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों और कार्यक्रमों का विवरण दिया गया। इस मौके पर जिला संरक्षक बिरदीचन्द वैष्णव ने बताया कि संगठन ने सामाजिक परिवर्तन के पांच आयामों - स्वदेशी, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, और सामाजिक सद्भाव एवं पारिवारिक मूल्यों का संकल्प लिया है।
संभाग संगठन मंत्री सुरेश चौहान ने संगठन की राष्ट्र निर्माण में भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि संगठन शिक्षा, शिक्षक और समाज के हित में काम कर रहा है। जिलाध्यक्ष महेश शर्मा ने संगठन की शिक्षक हितों के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बताया कि इस वर्ष संगठन ने प्रदेशभर में पांच लाख वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़ ने इस मुलाकात को सकारात्मक बताया और कहा कि यह बैठक शिक्षक हितों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।
प्रतिनिधिमण्डल में जिला संरक्षक बिरदीचन्द वैष्णव, संभाग संगठन मंत्री सुरेश चौहान, जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, विभाग संगठन मंत्री जितेन्द्र सिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष कैलाश चन्द जैन, अतिरिक्त जिला मंत्री राजेन्द्र सुजेडिया, उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़ और मंत्री संजय वैष्णव शामिल थे।




Post a Comment