Header Ads

test

बैंक ऑफ बड़ौदा केकड़ी में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी का आयोजन

केकड़ी, 13 अगस्त 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा के अग्रणी जिला कार्यालय, केकड़ी द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर एक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विभाजन के समय प्रभावित लोगों की पीड़ाओं और संघर्षों को प्रदर्शित करना है। प्रदर्शनी का आयोजन 13 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक किया जा रहा है।


प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किया गया, जिसमें सरकारी अधिकारी और बैंक के अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश परमार ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस और इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी के महत्व पर संक्षिप्त परिचय दिया। उद्घाटन कार्यक्रम में लगभग 55 लोग उपस्थित थे। इस दौरान देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति की गई, जो कार्यक्रम को और भी भावनात्मक और प्रेरणादायक बना दिया। उद्घाटन समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे उपस्थित लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जाग उठी।

यह प्रदर्शनी आने वाले तीन दिनों तक जारी रहेगी, जिसमें विभाजन के दौरान लोगों द्वारा झेली गई कठिनाइयों और उनके संघर्षों को विभिन्न माध्यमों के जरिए प्रस्तुत किया जाएगा। बैंक ऑफ बड़ौदा के इस आयोजन का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को इतिहास के उस दर्दनाक अध्याय से अवगत कराना है, जिससे वे देश की एकता और अखंडता के महत्व को समझ सकें।

No comments