टोरडी सागर हादसा: सात दिन बाद बालू रेत में दबा मिला रोडवेज ड्राइवर का शव
मालपुरा, 13 अगस्त 2024: टोरडी सागर चादर के रपटे में बहे रोडवेज ड्राइवर का शव आज एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की सघन तलाशी अभियान के बाद बरामद कर लिया गया है। ड्राइवर का शव श्मशान घाट के पास बालू रेत में क्षत-विक्षत अवस्था में दबा हुआ मिला।
बीते कल, एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान के दौरान ड्राइवर के कपड़े - जींस और शर्ट - को ढूंढ निकाला था, लेकिन शव का पता नहीं चल पाया था। कपड़े मिलने के बाद टीम ने अपनी तलाश और तेज कर दी, और आज उसी क्षेत्र में ड्राइवर का शव बरामद किया गया। शव की पहचान उसके गले में पहने हुए सोने के मादलियां के आधार पर की गई, जिसे मौके पर बुलाए गए परिजनों ने पुष्टि की। शव की स्थिति अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने के कारण, यह साफ है कि वह काफी समय से पानी और मिट्टी में दबा हुआ था।

Post a Comment