Header Ads

test

सरवाड़ में सकल हिंदू समाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, विधायक शत्रुघ्न गौतम भी हुए शामिल

सरवाड़, 13 अगस्त 2024 - बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में आज सरवाड़ में सकल हिंदू समाज ने सरवाड़ बंद का आह्वान करते हुए एक विशाल रैली का आयोजन किया। यह रैली बस स्टैंड बाबा रामदेव मंदिर से शुरू होकर चमन चौराहा, समेलिया चौराहा, थाना परिसर होते हुए उपखंड कार्यालय तक पहुंची। बड़ी संख्या में उपस्थित सकल हिंदू समाज के लोगों ने जुलूस के रूप में रैली निकाली, जिसमें केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम भी शामिल हुए।


रैली के अंत में उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में हिंदुओं पर बर्बर अत्याचार, लूट, बलात्कार, हत्याएं, संपत्तियों में आगजनी और मंदिरों को तोड़े जाने की घटनाओं में वृद्धि हुई है, जो अत्यंत निंदनीय है। ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से इन घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है।


इस ज्ञापन सौंपने के दौरान विश्व हिंदू परिषद और सकल हिंदू समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। ज्ञापन में हिंदुओं की सुरक्षा और उनके धार्मिक स्थलों की रक्षा के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की गई है।

No comments