गौ रक्षा सेवा समिति ने पकड़ी गौ वंश से भरी पिकअप गाड़ी, कोहड़ा गाँव के समीप गौ तस्करी का प्रयास नाकाम
13 अगस्त 2024-केकडी़- रात्रि को गौ रक्षा सेवा समिति ने देवली से आ रही एक पिकअप गाड़ी को कोहड़ा गाँव के समीप पकड़ा, जिसमें 6 बछड़ों को ठूस-ठूस कर भरा हुआ था। देवली के गौ रक्षक कार्यकर्ता की सूचना पर केकड़ी में रात्रि करीब 1:30 बजे समिति के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की बाजी लगाकर गाड़ी का पीछा किया और गौ वंश से भरी गाड़ी को पकड़कर बछड़ों को कटने से बचाया। सभी गौ वंश को सुरक्षित रूप से बढ़ते कदम गौशाला पहुँचाया गया।
इस अभियान में गौ रक्षा सेवा समिति के कार्यकर्ता सोनू माली, दसरथ चौधरी, विष्णु साहू, बलराम सैनी, प्रदीप राजपुरोहित, शंकर गुर्जर, प्रधान, घिशु जाट, अशोक चौधरी, खुशीराम चौधरी, बिट्टू, अजय सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके अलावा माँ बिजासन गौशाला कुचलवाड़ा, श्री साँवरिया सेठ गौशाला, श्री श्याम गौ सेवा दल हिंडोली, और भगत सिंह गौशाला बंथली के कार्यकर्ता परमेश्वर खटीक, दीपक सेन, रोहित खटीक, लोकेश ग्वाल, संदीप, नीरज मीणा, सूरज ग्वाल, निखिल, हर्ष, राहुल आदि भी इस अभियान में शामिल थे।


Post a Comment