स्वतंत्रता दिवस समारोह: पटेल मैदान में ध्वजारोहण के साथ होगा उत्सव का शुभारंभ, जिला कलक्टर करेंगी ध्वजारोहण
केकड़ी, 13 अगस्त 2024: इस वर्ष स्वाधीनता दिवस 2024 का आयोजन सम्पूर्ण जिले में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बताया कि 15 अगस्त, गुरुवार को जिले के सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और राष्ट्रीय पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय पर पटेल मैदान में किया जाएगा, जहां जिला कलक्टर सुबह 9:05 बजे ध्वजारोहण करेंगी। इस अवसर पर पुलिस, एनसीसी, होमगार्ड और स्काउट की टुकड़ियों द्वारा परेड का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही विद्यालयों के छात्र-छात्राएं सामूहिक व्यायाम, सामूहिक नृत्य और देशभक्ति के गीतों का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता और अखंडता को प्रेरित करने वाले गीत और संगीत का भी आयोजन होगा।
मुख्य समारोह में राज्यपाल का संदेश पढ़ा जाएगा और शिक्षण संस्थानों में सामूहिक राष्ट्रगान होगा। जिले के सभी स्थानीय संस्थाएं और जनसाधारण अपने-अपने भवनों और निवास स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। स्थानीय सांसदों, विधायकों, स्वतंत्रता सेनानियों, और शहीदों के परिवारों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है। 14 से 16 अगस्त की रात्रि में सभी राजकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी और स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और आतिशबाजी का भी आयोजन होगा।
.jpeg)
Post a Comment