Header Ads

test

संयुक्त निदेशक रामकुमार राव ने केकड़ी और सरवाड़ ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय का निरीक्षण किया

केकड़ी 13 अगस्त।  संयुक्त निदेश


क आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग अजमेर रामकुमार राव  द्वारा मंगलवार को ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी केकड़ी एवं सरवाड़ कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला नॉडल अधिकारी एवं ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी श्री सुशील कुमार खींची द्वारा विभागीय कार्यों की प्रगति से अवगत करवाया गया।  

राव द्वारा विभागीय कार्य में गति प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। विभाग के सभी कर्मचारीयों के साथ कार्यों को लेकर विस्तृत बैठक ली गई। बैठक में राव द्वारा कार्मिकों से चर्चा करते हुए कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने तथा गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही आमजन से 181 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यथोचित निस्तारित करने हेतु कहा गया।  बैठक में जनआधार योजना के समस्या समाधान एवं कृषि समंक, फसल कटाई प्रयोग, एसडीजी, प्रकाशन, एएसआई, स्थानीय निकाय लेखे, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, ई-ग्राम, संस्था आधार आदि कार्यों पर चर्चा की गई।

No comments