Header Ads

test

केकड़ी के पांच कृषि पर्यवेक्षकों को मिली पदोन्नति, सहायक कृषि अधिकारी के पद पर संभाला कार्यभार

केकड़ी, 13 अगस्त 2024: राजस्थान सरकार के कृषि विभाग ने 13 अगस्त 2024 को 543 कृषि पर्यवेक्षकों की पदोन्नति सूची जारी की, जिसमें केकड़ी जिले के पांच कृषि पर्यवेक्षकों को सहायक कृषि अधिकारी के पद पर पदोन्नति का लाभ मिला है। इन पांच कृषि पर्यवेक्षकों में महावीर प्रसाद लखेरा, श्रवण कुमार आचार्य, गोपाल लाल बैरवा, मयंक सिखवाल, और अभय सिंह शक्तावत शामिल हैं। इन सभी ने आज दिनांक 13 अगस्त को मध्यान पूर्व सहायक निदेशक कृषि विस्तार, केकड़ी, श्री रामनिवास जांगिड़ के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और सहायक कृषि अधिकारी के पद पर कार्यभार संभाल लिया।


उपस्थिति दर्ज कराने के बाद, सभी नए सहायक कृषि अधिकारियों ने कृषि उत्पादकता बढ़ाने पर चर्चा की और क्षेत्र में कृषि के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर कृषि विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने इन अधिकारियों को उनके नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं।

No comments