आस्था और उत्साह का मिलन: केकड़ी के श्री खाटू श्याम मंदिर, श्री लक्ष्मीनारायण और श्री बालाजी धाम में जन्माष्टमी का भव्य आयोजन
केकड़ी में जयपुर रोड पर स्थित पोकी नाड़ी बालाजी के श्री लक्ष्मी नारायण एवं श्री श्याम मंदिर में आगामी जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस आयोजन का प्रबंधन पोकी नाड़ी विकास समिति एवं श्री श्याम प्रेमी सेवासमिति के तत्वावधान में किया जा रहा है। समिति सदस्यों ने बताया कि 26 अगस्त को जन्माष्टमी की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए एक कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इस बार वृंदावन से आए प्रसिद्ध कारीगरों द्वारा मंदिर में फूल बंगले का अद्वितीय श्रृंगार किया जाएगा। इसके अलावा, दिल्ली के कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण का अलौकिक रास, अघोरी शिव पूजा सहित कई आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
पूरे मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा और कृषि उपज मंडी से लेकर पोकी नाड़ी तक की सड़कों पर सुंदर लाइटिंग की जाएगी। खाटू श्याम बाबा, भगवान लक्ष्मी नारायण, बालाजी, एवं भोलेनाथ की मूर्तियों को कोलकाता एवं बेंगलुरु के विशेष फूलों से सजाया जाएगा। कार्यकारिणी में कैलाश चौधरी, संजय मूंदड़ा, लालाराम चौधरी, रामकिशोर बियानी, जीतू लक्षकार, सुमित धूपिया, मोहित मोदी, मयंक न्याति, पुष्पेंद्र सैनी, जसराज जाट, और दशरथ शर्मा को इस भव्य आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Post a Comment