Header Ads

test

72 घंटे में पुलिस की बड़ी कामयाबी: चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी जिले के पुलिस थाना सराना ने एक प्रभावी कार्यवाही के तहत मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह और पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के नेतृत्व में टीम ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।


प्रकरण संख्या 90/2024 धारा 303 (3) बीएनएस 2023 के तहत मामला तब दर्ज हुआ जब राहुल दरोगा, निवासी अरवड़, ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 22 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे उनकी ताऊजी की प्लेटिना मोटरसाइकिल RJ48 SF-2677 खेत से चोरी हो गई। चोरी की घटना के बाद पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और निगरानी के माध्यम से आरोपी की तलाश शुरू की। 

चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी:पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए मोटरसाइकिल चालकों और राहगीरों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति, जो बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल चला रहा था, को रोका गया। पूछताछ में आरोपी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और मोटरसाइकिल के कागजात भी प्रस्तुत नहीं कर पाया। वाहन के इंजन और चेसिस नंबर की जांच करने पर पता चला कि यह वही मोटरसाइकिल थी जो चोरी हुई थी।

गिरफ्तारी: आरोपी मुकेश उर्फ मौखम बैरवा (22), निवासी अरवड़, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने चोरी की हुई मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में होने की बात कबूली। पुलिस ने 72 घंटों के भीतर इस मामले में कार्रवाई करते हुए चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली।

पुलिस टीम की भूमिका: इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में पुलिस थाना सराना के थानाधिकारी विजय मीणा, रामपाल, शिवप्रकाश, सांवरलाल और मुकेश ने सराहनीय भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि आरोपी से और भी जानकारी जुटाने के लिए गहनता से अनुसंधान जारी है। 

No comments