ABVP ने मनाया खेल दिवस
केकड़ी 29 अगस्त 2024-राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केकड़ी इकाई द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया गया ,इस दौरान एबीवीपी जिलाप्रमुख बनवारी लाल बैरवा ने मेजर ध्यानचंद जी के खेल के प्रति समर्पण भाव को स्मरण कर नमन किया, खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी अनुशासन एवं प्रतिस्पर्धा भाव से खेल, खेलकर अपनी प्रतिभा को और परिष्कृत कर राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करे! इस दौरान नगर मंत्री प्रवीण राव, अनीस मोहम्मद, रवि दाधीच आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

Post a Comment