Header Ads

test

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर दयाराम गुर्जर को मिलेगा 'राष्ट्रीय शिक्षक गौरव रत्न अवार्ड'

केकड़ी- अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर 8 सितंबर को नई दिल्ली स्थित कृष्णन मेनन भवन सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शिक्षा, समाज सेवा और सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। 


राजस्थान के केकड़ी जिले के मदनपुरा ग्राम पंचायत लल्ला के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के तृतीय श्रेणी के अध्यापक, दयाराम गुर्जर को उनके समर्पित सेवाकार्यों के लिए 'राष्ट्रीय शिक्षक गौरव रत्न अवार्ड' से सम्मानित किया जाएगा। इस अवार्ड के लिए उन्हें ग्लोबल फीस एंबेसडर ठेकेदार कालुराम सोनेल द्वारा अनुमोदित किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति, महामहिम परमानंद झा होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाल के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष, दमननाथ ढुगाना करेंगे। भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री, किमजॉग दोरजी, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 

समारोह में भारत, नेपाल, भूटान और अन्य 22 देशों के नैतिक समर्थन से वैश्विक समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुनरुत्थान और भारत को वैश्विक मंच पर मजबूती से स्थापित करना है।  दयाराम गुर्जर को इस अवसर पर नेपाल राष्ट्र की सम्माननीय टोपी, अभिनंदन पत्र, मेडल, शॉल, स्मृति चिन्ह, और भारत का राष्ट्रीय ध्वज प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान के साथ, वे अपने कार्य क्षेत्र में राष्ट्र का गौरव बढ़ाने और सृजनशील समाज की स्थापना की दिशा में योगदान देंगे।

No comments