जुनियां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण
22 अगस्त: मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) केकड़ी, गोविंद नारायण शर्मा ने आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुनियां का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की विभिन्न व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने मिड डे मील योजना, पुस्तकालय की स्थिति, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, कम्प्यूटर लैब, विद्यार्थियों के गृह कार्य, शाला सम्बलन, स्टार कार्यक्रम, प्रवेश एवं नामांकन प्रक्रिया, छात्र उपस्थिति रजिस्टर, एस आर रजिस्टर, और छात्र-छात्राओं के अध्ययन स्तर से जुड़े रिकॉर्ड्स की बारीकी से जांच की। उन्होंने इन सभी पहलुओं पर संतोषजनक स्थिति होने पर आवश्यक निर्देश जारी किए, साथ ही राजस्थान सरकार की विभिन्न विद्यार्थी हितकारी योजनाओं के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश भी दिए ।इस निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रहलाद मीणा, व्याख्याता जितेंद्र सिंह, रामेश्वर लाल कीर, सत्यनारायण वैष्णव, वरिष्ठ अध्यापक वीरेंद्र कुमार, रामगोपाल धाकड़, और मिड डे मील प्रभारी आशा पारीक ने रिकॉर्ड्स के अवलोकन में सहयोग किया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी सरकारी योजनाएं और कार्यक्रम समय पर और प्रभावी रूप से लागू किए जाएं, ताकि छात्रों को उनका पूरा लाभ मिल सके।
Post a Comment