Header Ads

test

श्री मिश्री लाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन

केकड़ी, 8 अगस्त 2024 - श्री मिश्री लाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी में आज विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ प्रार्थना सभा में की गई। इस अवसर पर मेवीश खान, जीनत बानो, आरोही दायमा, आयुषी कुमावत, महिपाल दरोगा, नाजमीन, भुवनेश्वरी साहू, और अर्पिता आचार्य ने आदिवासियों के जीवन पर अपने-अपने विचार प्रकट किए। प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है।


उन्होंने कहा कि इस दिन का उद्देश्य आदिवासी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देना और उनकी रक्षा करना है। साथ ही, दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने में उनके योगदान और उपलब्धियों को स्वीकार करना भी है। समाज की मुख्यधारा से कटे होने के कारण आदिवासी समाज आज भी पिछड़े हुए हैं। इसी वजह से भारत समेत तमाम देशों में इनके उत्थान के लिए, इन्हें बढ़ावा देने और इनके अधिकारों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर मनोज कुमार वर्मा, बलवंत कुमार जांगिड़, दीपिका सेन, रेखा चौधरी, पूजा प्रजापत, रीना खटीक, रीतिका खींची तथा सभी आचार्य एवं दीदियाँ सम्मिलित रहीं। अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

No comments