Header Ads

test

रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा शिविर का समापन, प्रतिभागियों ने किया कौशल प्रदर्शन

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह 8 अगस्त को सम्पन्न हुआ। प्रधानाचार्य कालू राम सामरिया ने बताया कि 1 से 8 अगस्त तक चले इस शिविर में केकड़ी ब्लॉक की 77 संभागियों ने भाग लिया।


समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण जी शर्मा, प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंहल और राधेश्याम कुमावत उपस्थित थे। सभी प्रतिभागियों ने अतिथियों के समक्ष अपने प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया।


मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में शारीरिक सुरक्षा और आत्मरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए साइबर क्राइम के बारे में भी सचेत रहने की सलाह दी। शिविर संयोजक प्रभा पंचोली ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अंशु माथुर ने किया।

No comments