सौर ऊर्जा के लाभों पर केकड़ी में विशेष शिविर, कल होगा अगला चरण
27 अगस्त 2024- केकड़ी के नगर परिषद रंगमंच में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उपस्थित उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने के फायदे, सरकार द्वारा दी जा रही छूट, और सोलर पैनल लगाने के लिए उपलब्ध लोन सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर के दौरान 14 उपभोक्ताओं ने मौके पर ही योजना के तहत पंजीकरण कराया। अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य सौर ऊर्जा का व्यापक उपयोग सुनिश्चित करना है, जिससे ऊर्जा की बचत के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दिया जा सके।
कल, 28 अगस्त 2024 को अम्बेडकर भवन, अजमेर रोड, केकड़ी में इसी योजना के तहत एक और शिविर का आयोजन किया जाएगा। सभी उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ उठाएं।
Post a Comment