केकड़ी में गायों की सुरक्षा के लिए बांधे जा रहे रेडियम बेल्ट, दुर्घटनाओं से बचाव के लिए ग्वाल शक्ति सेना की अनूठी पहल
27 अगस्त 2024, केकड़ी- केकड़ी क्षेत्र में गौमाता के संरक्षण और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की गई है। पन्ना लाल गट्टू बाई चेरिटेबल ट्रस्ट, बेंगलोर की ओर से हजारों गायों को रेडियम बेल्ट बांधी जा रही है। यह पहल ग्वाल शक्ति सेना और कैलाश माली के नेतृत्व में चलाई जा रही है, जिसमें स्थानीय स्तर पर काफी समर्थन मिल रहा है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य रात के समय सड़कों पर विचरण करने वाली गायों को सुरक्षित रखना है। गायों को रेडियम बेल्ट बांधने से वे रात के अंधेरे में भी वाहन चालकों को दिखाई देंगी, जिससे वाहन चालकों के लिए उन्हें समय पर देख पाना आसान होगा और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी। यह पहल न केवल गायों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है।
ग्वाल शक्ति सेना के प्रमुख कैलाश माली ने बताया कि इस पहल के अंतर्गत अब तक हजारों गायों को रेडियम बेल्ट बांधी जा चुकी हैं। उनका कहना है कि केकड़ी क्षेत्र में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके सहयोग से इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा रहा है।
Post a Comment