नशा मुक्त भारत अभियान: सूँपा विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम
28 अगस्त 2024, केकड़ी- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूँपा में बुधवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ अध्यापक गोपाल लाल वैष्णव के प्रेरणादायक भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति के जीवन को ही नहीं, बल्कि उसके परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है।
प्राचार्य सुरेश गढ़वाल ने नशे से मुक्ति के उपायों पर विस्तार से चर्चा की और उपस्थित सभी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रथम सहायक मयूरध्वजसिंह राठौड़, सत्यनारायण खींची, शंकर लाल सोलकी और किरण कुमारी शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला।वरिष्ठ शिक्षक विज्ञान सुशील नारायण ने बताया कि नशीले पदार्थों का सेवन बच्चों और युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास को प्रभावित करता है, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि नशा न केवल व्यक्ति बल्कि उसके परिवार और समाज को भी अपनी चपेट में लेता है, जिससे सामाजिक वातावरण दूषित होता है।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों ने नशा मुक्त भारत अभियान के पांचवें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर एकजुट होकर नशे के खिलाफ अपने संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक जैसे राज बहादुर सिंह, देवेन्द्र सिंह राठौड़ और रमेश चन्द चौधरी भी उपस्थित रहे।
Post a Comment