डाई नदी में बढ़ते पानी का कहर: बाइक सहित बहे दो युवक
केकड़ी, 28 अगस्त 2024: सरवाड़ के पास हिंगोनिया-सापुन्दा मार्ग पर डाई नदी में पानी का बहाव इन दिनों अपने चरम पर है। पिछले दिन की घटना से सबक न लेते हुए आज फिर दो युवक अपनी जान जोखिम में डालते हुए नदी पार करने का प्रयास कर रहे थे, जब उनकी बाइक सहित दोनों युवक पानी के तेज बहाव में बह गए।
घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और युवकों की तलाश शुरू कर दी। हालांकि, 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद भी अभी तक दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बिरला गांव के निवासी हैं।
गौरतलब है कि कल भी एक युवक ने इसी नदी को पार करने का प्रयास किया था, लेकिन समय रहते ग्रामीणों की सहायता से उसकी जान बचा ली गई थी।
Post a Comment