केकड़ी पुलिस की बड़ी कामयाबी: 8 महीने से फरार गोवंश तस्कर गिरफ़्तार
केकड़ी, 28 अगस्त 2024: पुलिस थाना केकड़ी सदर ने 8 महीने से फरार अवैध गोवंश तस्करी के आरोपी रहीम को प्रभावी कार्यवाही करते हुए गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह और पुलिस उपाधीक्षक हर्षित के निकटतम सुपरविजन में यह विशेष अभियान चलाया गया था। इसी अभियान के तहत थानाधिकारी केकड़ी सदर की टीम ने आरोपी को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया।
घटना का विवरण देते हुए बताया गया कि 22 December 2023 को ग्राम भीमडावास में एक सूना ट्रक मिला, जिसमें अवैध रूप से 4 बैल और 21 गायें भरी हुई थीं। इन गोवंश को सांपला गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया गया और ट्रक को जब्त कर लिया गया। मामले में ट्रक चालक रहीम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इस कार्यवाही में थानाधिकारी भंवरलाल, लादूलाल, लालाराम, और जीतराम की सराहनीय भूमिका रही।
Post a Comment