हिंगोनिया-सापुण्दा मार्ग पर डाई नदी की रपट पर दो युवकों के बहने की घटना: एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी
केकड़ी, 29 अगस्त 2024: केकड़ी जिले के हिंगोनिया ग्राम के पास स्थित डाई नदी की रपट पर बुधवार को हुए हादसे में दो युवकों के बह जाने की घटना सामने आई है। एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) और सिविल डिफेंस की टीमों द्वारा चलाए गए बचाव अभियान के तहत गुरुवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है। इस हादसे में बडला निवासी जयपाल का शव डाई नदी की रपट से कुछ दूरी पर मिला है, जबकि दूसरे युवक की तलाश अभी भी जारी है। घटना बुधवार को तब हुई जब दो युवक, जो कि आपस में भाई लगते थे, अपनी बाइक पर सवार होकर डाई नदी की रपट पार कर रहे थे। अचानक पानी के तेज बहाव में उनकी बाइक फिसल गई और दोनों युवक बह गए। इसके बाद से ही एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।जयपाल का शव बरामद होने के बाद भी दूसरे युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है, और उसकी तलाश जारी है।
Post a Comment