लायंस क्लब ने 11 शिक्षकों का किया सम्मान
लायंस क्लब सावर द्वारा निर्मला कोठारी महाविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि विकास अधिकारी मातादीन मीणा, विशिष्ट अतिथि लायन एस एन न्याति और पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने की। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती और गणेश जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सावर ब्लॉक के 11 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
बीडीओ मातादीन मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता के रूप में सभ्य समाज का निर्माण करता है। उन्होंने नैतिक मूल्यों के महत्व पर जोर दिया। लायन एस एन न्याति ने कहा कि बच्चे की पहली गुरु उसकी मां होती है, लेकिन शिक्षक उसकी शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। समारोह में नेमीचंद खटीक, जगदीश चंद्र गुर्जर, केदारमल जांगिड़, प्रभुलाल रेगर, लता सैनी, मोनू कुमारी मीणा, भूपेंद्र सिंह शक्तावत, राजेंद्र प्रताप सिंह शक्तावत, भोमाराम मीणा, मुरलीधर सेन, और धनराज जांगिड़ सहित कई शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन धनराज जांगिड़ ने किया और लायंस क्लब के अन्य सदस्यों ने शिक्षकों का तिलक, माला, शॉल, और श्रीफल देकर


Post a Comment