Header Ads

test

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

केकड़ी, 10 सितंबर 2014-राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मंगलवार को आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य नव प्रवेशित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में पूर्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीता चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार द्वारा हमारे देश के दो महापुरुषों स्वामी विवेकानंद एवं महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित होकर शुरू किया गया। 


उन्होंने एनएसएस प्रतीक, आदर्श वाक्य, राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी ज्योति मीना ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत वर्ष पर्यंत होने वाले कार्यक्रम एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों में अनुशासन, स्वावलंबन,निस्वार्थ सेवा जैसे गुणों का विकास  कर उनके सर्वांगीण विकास के लिए एक मंच प्रदान करती है। कार्यक्रम में डॉ. रजनी, खेमराज आदि उपस्थित रहे तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व एनएसएस स्वयंसेवक धनराज खटीक ने किया।


No comments