Header Ads

test

केकड़ी जिले को हटाने की बात पर उबाल, आंदोलन की चेतावनी

केकड़ी, 10 सितंबर 2024: केकड़ी जिले को यथावत बनाए रखने की मांग जोर पकड़ने लगी है। मंगलवार को "जिला बचाओ अभियान" के अंतर्गत संयोजक रामावतार सिखवाल और सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह केशावत के नेतृत्व में सरवाड़ उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में केकड़ी को जिला बनाए रखने की अपील की गई, जिसे हाल ही में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर द्वारा हटाने की बात कही गई थी।



ज्ञापन में बताया गया कि केकड़ी जिला बनने से स्थानीय लोगों को प्रशासनिक और सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगा है। कई जिला स्तरीय कार्यालयों की केकड़ी में शुरुआत हो चुकी है, जिससे नागरिकों को अपने काम के लिए दूर अजमेर नहीं जाना पड़ता। केकड़ी जिला भौगोलिक और प्रशासनिक मापदंडों पर खरा उतर रहा है और इसे हटाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

जनाक्रोश और आंदोलन की चेतावनी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर के बयान से क्षेत्र में गहरा जनाक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में इस बात पर जोर दिया गया कि यदि केकड़ी जिले को हटाने की कोई भी कार्रवाई की गई, तो इसके खिलाफ जन आंदोलन शुरू होगा, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से सरकार की होगी। 


ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों की भागीदारी

ज्ञापन सौंपने के दौरान सरवाड़ उपखंड के विभिन्न गांवों के लोग और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से रामावतार सिखवाल, रणजीत सिंह केशावत, गोपाल सिंह चकवी, एडवोकेट विनोद कुमावत, बाल मुकुंद वैष्णव, सुरजपुरा से रतन लाल समेलिया, रामनिवास भाटोलाव, नंदकिशोर हिंगोनियां, सुरग्यान चौधरी, रामसिंह चौधरी, और अन्य स्थानीय नेता शामिल थे। 


No comments