जिला स्तरीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पटेल आदर्श विद्या निकेतन का शानदार प्रदर्शन
केकड़ी जिले में आयोजित जिला स्तरीय साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम में पटेल आदर्श विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने समूहगान में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि समूहनृत्य में भी उन्हें द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। एकल गान में कौशिक सेन ने प्रथम स्थान हासिल कर अपनी गायन प्रतिभा का परिचय दिया। विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में भैया चिराग शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी कला का लोहा मनवाया।
Post a Comment