Header Ads

test

जिला बचाओ अभियान: सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए वकीलों ने किया यज्ञ, ठोस आश्वासन की मांग

केकड़ी 30 सितंबर 2024- ढोल-ढमाकों के साथ नारेबाजी करते हुए, केकड़ी जिला बार एसोसिएशन के वकील पैदल मार्च करते हुए घंटाघर पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। पैदल मार्च में बड़ी संख्या में आम जनता भी शामिल हुई, जो जिले को बचाने की मांग का समर्थन कर रही थी। वकीलों का यह आंदोलन दिन-प्रतिदिन जोर पकड़ता जा रहा है। जिला को यथावत रखने की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन जारी है। इस दौरान अधिवक्ता सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए शहर के प्रमुख स्थल, घंटाघर, पर विशेष "सद्बुद्धि यज्ञ" किया।


इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे केकड़ी जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार मीणा ने कहा कि जब तक सरकार जिला बचाने के लिए ठोस आश्वासन नहीं देती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। हवन में आहुतियां देते हुए अधिवक्ताओं ने सरकार से अपील की है कि वे उनकी मांगों पर ध्यान दें और कोई ठोस निर्णय लें। वकीलों का यह आंदोलन न केवल बार एसोसिएशन के सदस्यों तक सीमित है, बल्कि इसे आम जनता का भी अपार समर्थन मिल रहा है। शहर के विभिन्न हिस्सों से लोग इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं, और जिले को यथावत रखने के लिए हो रहे इस संघर्ष में सहयोग दे रहे हैं। 


अधिवक्ताओं का कहना है कि यह सिर्फ एक कानूनी लड़ाई नहीं है बल्कि यह उनकी संस्कृति, समाज, और जिले की पहचान की रक्षा के लिए एक निर्णायक कदम है। सद्बुद्धि यज्ञ के माध्यम से अधिवक्ताओं ने सरकार से अपील की है कि वे इस मामले को गंभीरता से लें और जनता की भावना का सम्मान करें। जिला बार एसोसिएशन ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को नजरअंदाज किया तो आंदोलन बड़े पैमाने पर किया जाएगा।


No comments