Header Ads

test

केकड़ी जिला को बचाने की मुहिम: बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य किया स्थगित रखने का निर्णय

केकड़ी, 9 सितंबर 2024 – राज्य सरकार द्वारा केकड़ी को जिला हटाने के प्रस्ताव के विरोध में केकड़ी जिला बार एसोसिएशन ने 10 सितंबर 2024 को संपूर्ण न्यायिक कार्य स्थगित रखने का निर्णय लिया है। यह निर्णय बार एसोसिएशन ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौर के उस बयान के विरोध में लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पूर्ववर्ती सरकार ने तुष्टिकरण की नीति के तहत केकड़ी और सांचौर को जिला बनाया था, जिसे अब हटाया जाएगा।


बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार मीणा ने बताया कि वर्तमान में केकड़ी जिले का प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से चल रहा है और यह राजस्थान के नवगठित जिलों में से एक अग्रणी जिला है। उन्होंने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के बयान की कड़ी निंदा की और इसे अस्वीकार्य बताया। इसके विरोध में बार एसोसिएशन द्वारा 10 सितंबर को सरकार को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। बार एसोसिएशन ने सांकेतिक रूप से न्यायिक कार्य स्थगित करने का निर्णय लिया है और उम्मीद जताई है कि सरकार इस मुद्दे पर पुनर्विचार करेगी।

No comments