Header Ads

test

रसद विभाग की अवैध गैस रिफिलिंग पर कार्रवाई

केकड़ी ,9 सितंबर। घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध रूप से वाहनों में रिफलिंग एवं दुरुपयोग किए जाने की शिकायत मिलने पर प्रवर्तन स्टाफ द्वारा सोमवार को टोडारायसिंह नगरपालिका क्षेत्र में कार्रवाई की गई। इसमें मेसर्स अग्रवाल स्टेशनरी के यहा एसबीआई बैंक के सामने जोधपुर मिष्ठान भण्डार के पास औचक कार्रवाई की गई ।



   जिला रसद अधिकारी  मोहनलाल देव ने बताया कि प्रवर्तन स्टाफ द्वारा मौके पर 5 घरेलु गैस सिलेंडर आईओसीएल कम्पनी के भरे-खाली, एक रिफिलिंग के काम में ली जाने वाली लोहे की मोटर २ रबर पाईप 1 वायर तथा 1 गैस भरने की पिन एवं वाल्व जप्त किये गये। उन्होंने बताया कि फर्म प्रोपराइटर रोडू लाल अग्रवाल द्वारा कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया । साथ ही कोई लाइसेंस दस्तावेज आदि भी प्रतुस्त नही किए गए | इसके लिए एलपीजी आदेश के तहत कार्रवाई की गई ।

उन्होंने बताया की जप्त सामग्री को अग्रिम आदेशों तक सुरक्षित रखने के लिए  टोडारायसिंह आईओसीएल गैस सर्विस मैनेजर श्री रतन लाल जाट  की सुपुर्दगी में दिया गया। अवैध रिफलिंग के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी ।

No comments