स्वच्छता पखवाड़ा: केशव विद्यापीठ कॉलेज में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान का भव्य आयोजन
केकड़ी- अजमेर रोड स्थित केशव विद्यापीठ कॉलेज में शुक्रवार को 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' थीम पर आधारित स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, राजकीय महाविद्यालय केकड़ी के सह-आचार्य डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की पूजा से कार्यक्रम की शुरुआत की। अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य मोनू शर्मा ने की। मुख्य अतिथि डॉ. गुप्ता ने छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और उन्हें अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया।पर्यावरण संरक्षण पर ज़ोर डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि मानव जीवन में छोटे-छोटे बदलाव लाकर प्रकृति एवं पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने पेड़ लगाने, जल संरक्षण और अनावश्यक सुविधाओं को कम करने जैसे उपायों पर बल दिया, ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके। इस मौके पर छात्रों को सप्ताह में कम से कम दो घंटे श्रमदान करने और अपने घर, मोहल्ले, गाँव एवं शहर को स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी गई।कार्यक्रम प्रभारी शिवराज ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा शिविर निदेशालय, जयपुर के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यह स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य मोनू शर्मा ने स्वच्छता अभियान के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि यह अभियान न केवल शारीरिक स्वच्छता के लिए बल्कि मानसिक एवं सामाजिक स्वच्छता के लिए भी महत्वपूर्ण है।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार गुप्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में व्याख्याता मुकेश कुमार धाकड़, सौरभ कुमार, देवेंद्र कुमार, मुकेश कुमार मोनिया, विष्णु दत्त वैष्णव, विशाल सेन समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम ने छात्रों को न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित भी किया।
Post a Comment