Header Ads

test

खनन माफिया पर शिकंजा: 2640 टन अवैध बजरी जब्त, पुलिस-खनिज विभाग का एक्शन

केकड़ी- टोडारायसिंह क्षेत्र में अवैध बजरी खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ एक बड़ी और प्रभावी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई में 2640 टन अवैध बजरी का विशाल स्टॉक जब्त किया, जिससे अवैध खनन पर रोक लगाने के प्रयासों को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। यह अभियान पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा के निर्देश पर चलाया गया जिसके तहत इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं। अवैध बजरी खनन पर लगाम लगाने के लिए यह कार्रवाई पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।


इस संयुक्त कार्यवाही का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा और थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार गोदारा ने किया। पुलिस थाना टोडारायसिंह की टीम और खनिज विभाग के सहायक अभियंता दिनेश सैनी के सहयोग से ग्राम बोटून्दा, भैरूपुरा मीणान और चन्दपुरा मोड़ के पास अलग-अलग स्थानों पर अवैध बजरी के बड़े स्टॉकों को जब्त किया गया।

इस अभियान के अंतर्गत 2640 टन बजरी के अवैध स्टॉक को जब्त कर 6 अलग-अलग प्रकरण धारा 4/21 एमएमडीआर एक्ट के तहत पंजीकृत किए गए हैं। अवैध खनन के खिलाफ यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी और आगे भी ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाए जाएंगे। इस अभियान में सुरेन्द्र कुमार गोदारा, सत्यनारायण, गजेन्द्र सिंह, कालुराम, रामगणेश, धर्मराज, और महावीर की विशेष भूमिका रही। 


No comments