अवैध डोडा पोस्त की बड़ी खेप पकड़ी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
केकड़ी- अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस थाना भिनाय की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जो लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर थे। पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त भी बरामद किया गया है।
जिला स्पेशल टीम केकड़ी को सूचना मिली थी कि ग्राम राजपुरा (सरवाड) के पास केकड़ी रोड पर एक संदिग्ध वाहन खड़ा है जिसमें अवैध मादक पदार्थ भरे होने की संभावना है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन की तलाशी ली और उसमें से 1019.700 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। बोलेरो पिकअप (नंबर RJ 01 GC 8698) में यह अवैध पदार्थ ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तुरंत वाहन और मादक पदार्थ को जब्त कर लिया और मामला पुलिस थाना सरवाड में पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी विवरण
प्रकरण संख्या 235/24 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15, 29 के अंतर्गत मुकेश गुर्जर (उम्र 26, निवासी नांद, पुष्कर) और गोपाल गुर्जर (उम्र 24, निवासी धडादियों का बास, पुष्कर) को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों आरोपी फरार थे और अब पुलिस की गिरफ्त में हैं।
पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
पुलिस थाना भिनाय की टीम थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस टीम में मनमोहन, शिवराज पहाड़िया, ओम सिंह, अजय कुमार और अर्जुनलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Post a Comment