कोटा मार्ग पर कोहड़ा के समीप भीषण सड़क दुर्घटना: एक की मौत, तीन घायल
केकड़ी – कोटा मार्ग पर कोहड़ा के समीप गुरुवार दिन में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर युवक को अजमेर रेफर किया गया है व दो घायलों का जिला राजकीय अस्पताल केकड़ी में उपचार जारी है। यह हादसा तब हुआ जब एक कार और ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई।
जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब केकड़ी से कोटा की ओर जा रहे चार दोस्त एक कार में सवार थे। कार कोहड़ा के पास पहुंची ही थी कि अचानक एक ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग बुरी तरह से फंस गए।
मृतक और घायल
केकड़ी के अजमेरी गेट निवासी 18 वर्षीय हार्दिक अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों में आदित्य पुत्र भंवर सिंह व सार्थक पुत्र महेंद्र है। गंभीर घायल में युवक का नाम अभिजीत पुत्र हेमराज कानावत (अधिवक्ता) है। घटना के बाद हार्दिक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं तीन अन्य घायल युवकों को तुरंत उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां एक गंभीर घायल को अजमेर रेफर कर दिया गया है। अन्य दो घायलों का इलाज जारी है।
जांच और कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने पर सिटी थाने के पुलिस राकेश मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
परिवार में शोक की लहर
केकड़ी जिला राजकीय अस्पताल में सड़क दुर्घटना की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक हार्दिक अग्रवाल के परिवार के साथ-साथ स्थानीय लोग भी अस्पताल पहुंचे जहां सभी का माहौल गमगीन हो गया। अस्पताल में शोकाकुल परिजन अपने प्रियजन की असमय मृत्यु पर रो-रो कर बुरा हाल कर रहे थे। वहीं घायलों के इलाज के दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल भी देखने को मिला। हार्दिक की असमय मृत्यु ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। हार्दिक के पिता अरविंद जी का रो-रो कर बुरा हाल है। वे बार-बार अपने बेटे को याद करते हुए दुख व्यक्त कर रहे हैं।
Post a Comment