Header Ads

test

डाई नदी पार करते समय हादसा, 55 वर्षीय किसान की डूबकर मौत

केकड़ी- (शिव शंकर वैष्णव) जिले के सरवाड़ के पास डाई नदी में बुधवार की शाम एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में 55 वर्षीय लालाराम कीर की मौत हो गई। लालाराम पशु चराकर खेत से लौट रहे थे और डाई नदी पार करते समय अचानक उनका पैर फिसल गया जिससे वे नदी में गिर गए और डूब गए।


लालाराम के देर रात तक घर न लौटने पर उनके परिवार के सदस्य चिंतित हो गए और उनकी खोजबीन शुरू की। पहले खेतों और आसपास के इलाकों में तलाश करने के बाद डाई नदी के पास उनकी पगड़ी दिखाई दी जिससे ग्रामीणों को शक हुआ। इसके बाद उन्होंने तुरंत सरवाड़ पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी सत्यवान मीणा और पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) को बुलाया। टीम ने नदी से लालाराम का शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सरवाड़ के सरकारी चिकित्सालय में भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

No comments