Header Ads

test

सर्वेश्वर महादेव मन्दिर में नवरात्रा स्थापना पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, भव्य कलश यात्रा निकली"

केकड़ी । कस्बे के पुरानी केकड़ी स्थित सर्वेश्वर महादेव मन्दिर में गुरुवार को नवरात्रा स्थापना के शुभ अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का प्रारम्भ हुआ। इससे पूर्व घोड़ा बग्घी एवं बैंड बाजों के साथ धूमधाम से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो सर्वेश्वर महादेव मन्दिर से प्रारम्भ होकर माणक चौक, चारभुजा मन्दिर, लोढ़ा चौक, सरसडी गेट होते हुए खिड़की गेट, भैरु गेट, खाती मौहल्ला एवं भान गौतान चौक होकर पुनः सर्वेश्वर महादेव मन्दिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा के दौरान घोड़ा बग्घी में वृन्दावन के कथावाचक आचार्य चन्द्रप्रकाश दीक्षित के साथ मनभर देवी वैष्णव और महन्त भैरुदास वैष्णव भी मुख्य यजमान के रूप में विराजमान थे। इस दौरान कलश लेकर चल रही महिलाओं ने सभी को कथा स्थल पर आने का संदेश दिया। भक्तों के जयकारो से माहौल भक्तिमय हो गया।


कथा वाचक चंद्रप्रकाश दीक्षित ने अपने प्रवचनों में उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत पुराण की जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमद्भगवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है। कथा सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है। अंत में सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मदनलाल शर्मा, प्रेमचन्द शर्मा, बिरदीचन्द वैष्णव, योगेश गोठवाल, प्रेमप्रकाश औदीच्य, शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, सत्यप्रकाश सोनी, अमराव सिंह सोलंकी, कैलाशचन्द वैष्णव, कृष्णगोपाल वैष्णव, पुरुषोत्तम शर्मा, अश्विनीकांत दवे, मनीष शर्मा, लालचन्द साहू, अंकुर शर्मा, दिनेश कुमार वैष्णव, अरविन्द शर्मा, तेजमल वैष्णव एवं चेतन सैन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments