30 वर्षीय युवक की कीटनाशक सेवन से बिगड़ी तबीयत, हालत गंभीर
केकड़ी जिले के टोडारायसिंह उपखंड के भासु गांव निवासी 30 वर्षीय युवक रतनलाल पुत्र धन्नालाल कीर ने कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई। सूचना मिलते ही टोडारायसिंह से 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। ईएमटी चेतन गुर्जर और पायलट बुद्धि प्रकाश चौधरी की तत्परता से युवक को तुरंत टोडारायसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल केकड़ी रेफर किया गया है। युवक द्वारा कीटनाशक सेवन के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment