Header Ads

test

सेवा सप्ताह में पशु पक्षी की सेवा कर लिया आशीर्वाद

केकड़ी लायंस क्लब केकड़ी द्वारा सेवा सप्ताह के तहत द्वितीय दिवस पर जयपुर रोड गौशाला केकड़ी में जाकर गायों को चारा खिलाकर ₹2100 गौ सेवा में भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया इसी क्रम में पक्षियों की सेवा करने के लिए चुग्गा घर पर जाकर पक्षियों की सेवा करने के लिए ₹2100 का  मक्का दाना प्रदान कर पक्षियों का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याती सचिव लायन निरंजन चौधरी कोषाध्यक्ष लायन भागचंद मूंदड़ा लायन अनिल बंसल लायन संजय जैन एवं अन्य सदस्य उपस्थित होकर पशु-पक्षी सेवा का श्रेय प्राप्त किया।




No comments