Header Ads

test

केकड़ी और ग्रामीण इलाकों में रविवार को 4 घंटे की बिजली आपूर्ति बाधित

 केकड़ी: 19 अक्टूबर 2024- कल रविवार को दीपावली से पहले 33/11 के.वी. ग्रिड सब स्टेशन और उससे जुड़ी लाइनों का आवश्यक रखरखाव और मरम्मत कार्य किया जाएगा। यह कार्य सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगा। इस अवधि में 33/11 के.वी. ग्रिड सब स्टेशन भट्टा, केकड़ी, एकलसिंहा, जुनियां, बघेरा, कालेड़ा कृष्ण गोपाल, और पारा से जुड़े सभी गाँवों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस रखरखाव के कारण केकड़ी के शहरी क्षेत्र के पुरानी केकड़ी, देवगांव गेट, बघेरा रोड, सुरजपोल गेट, पुराना कोटा रोड, सब्जी मंडी, घंटाघर क्षेत्र समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों जैसे घुंधरी, बोगला, सलारी, कालेड़ा कृष्ण गोपाल, बघेरा, देवगांव, जुनियां, पारा, नायकी, और कणोज में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।


इस जानकारी की पुष्टि सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने की है, जिन्होंने बताया कि यह कार्य समय पर पूरा कर लिया जाएगा ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में दीपावली की तैयारियों में किसी तरह की असुविधा न हो।


No comments