कल सुबह 7:30 से 11:30 तक केकड़ी के इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित
केकड़ी, 16 अक्टूबर 2024 - गुरुवार 17 अक्टूबर को केकड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान 11 के.वी. देवगांव गेट फीडर का आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य किया जाएगा। सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने जानकारी दी कि इस कार्य के कारण कंजर बस्ती, बड़ा तालाब, देवगांव गेट, गुजरवाड़ा, भट्टा का रास्ता, बलाई मोहल्ला, लाभचंद मार्केट, घंटाघर, सदर बाजार, सब्जी मंडी, जुवाडिया मोहल्ला, खिड़की गेट सहित अन्य क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत विभाग ने निवासियों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।
.jpeg)
Post a Comment