Header Ads

test

महामंडलेश्वर संत भगत प्रकाश कल केकड़ी में

केकड़ी:- अमरापुर दरबार जयपुर प्रेम प्रकाश मंडल के पीठासीन संत महामंडलेश्वर भगत प्रकाश  का कल केकड़ी में शुभ आगमन हो रहा है। सिंधी समाज अध्यक्ष चेतन भगतानी ने बताया कि संत भगत प्रकाश कल 2 अक्टूबर बुधवार शाम को 5:00 बजे केकड़ी पहुंच रहे हैं। उनका जयपुर रोड पर सिंधी समाज द्वारा भव्य स्वागत कर अगवानी की जाएगी। उन्हें शोभा यात्रा के रूप में देवगांव गेट स्थित गौशाला सत्संग भवन पर ले जाया जाएगा। जहां पर उनके द्वारा प्रेम प्रकाश ग्रंथ की पावन वाणीयों के वाचन के साथ साथ भजन कीर्तन होगा।


 इस विशाल सत्संग समारोह में केकड़ी,मालपुरा,सरवाड़, देवली आदि स्थानों से भी संगते भाग लेगी। सत्संग पश्चात समस्त साध संगत का आम भंडारा भी रखा गया है।

No comments