पटेल आदर्श विद्या निकेतन केकड़ी द्वारा स्वदेशी रैली का सफल आयोजन
केकड़ी, 1 अक्टूबर 2024- पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी द्वारा आयोजित स्वदेशी रैली एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम था, जो स्वदेशी जागरण सप्ताह के तहत हुआ। प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने इस आयोजन के बारे में बताया, जिसमें स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने पर जोर दिया गया। रैली का शुभारंभ प्रबंध समिति के अध्यक्ष बिरदी चंद वैष्णव और विशेष आमंत्रित सदस्य कृष्ण गोपाल पांडे द्वारा ओम पताका दिखाकर किया गया।
बिरदी चंद वैष्णव ने सभी विद्यार्थियों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की शपथ दिलाई और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। यह रैली नगर परिषद से शुरू होकर विभिन्न मुख्य स्थलों से गुजरते हुए नगर परिषद कार्यालय पर समाप्त हुई। इस दौरान छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर स्वदेशी अपनाने और भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाने वाले नारे लगाए।
रैली में विद्यालय के सभी प्रबंध समिति सदस्य हेमराज सैनी, शिक्षक मुकेश शर्मा, सीमा कंवर, और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस प्रयास को सफल बनाने में योगदान दिया।
Post a Comment