Header Ads

test

स्वच्छता अभियान व निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

केकड़ी, 1 अक्टूबर 2024- यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकड़ी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत नगर परिषद् केकड़ी में जन जागरूकता कार्यक्रम एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन। नोडल अधिकारी, स्वच्छता कैंपेन डॉ. निर्मला शर्मा ने विभिन्न बीमारियों से बचाव और बेहतर स्वास्थ्य के लिए हेल्थ टिप्स एवं जीवन शैली से संबंधित विकारों से बचने के उपायों के बारे में अवगत कराया। साथ ही डॉ शर्मा ने बताया कि शिविर में लगभग 250 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं निःशुल्क दवा वितरण की ।



स्वच्छता अभियान की समन्वयक डॉ डेजी भारद्वाज ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी एवं बताया कि अपने आस पास स्वच्छता रखने से कई तरह की बीमारियों से हम बच सकते हैं। स्वच्छता अभियान की सह-समन्वयक डॉ.स्वाति शर्मा ने भी बीमारियों से बचाव और होम्योपैथिक उपचार संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। कंपाउंडर विशन सिंह एवं सहायक कर्मचारी अमित मीणा ने कैंप में अपनी सेवाएं दी।कार्यक्रम में नगर परिषद आयुक्त बंटी देवी, ए. सी. एन. विक्रम जोखवाल, जे. ई. एन. घासीलाल गुर्जर, स्वास्थ्य निरीक्षक किशनलाल गुर्जर एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।


कार्यक्रम के अंत में नगर परिषद् के सभापति कमलेश साहू ने इस पहल की सरहाना की और चिकित्सकों एवं सह कर्मचारियों को इस सभी को इस तरह के शिविर में आगे बढ़कर भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चिकित्सा एवं चिकित्सा अधीक्षक, डॉ पुनीत आर शाह ने ऐसे कार्यक्रमों सराहना करते हुए चिकित्सकों की टीम एवं सहकर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments